(लखनऊ)छापेमारी के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब 250 किलोग्राम लहन बरामद
- 09-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
एक अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाईलखनऊ 9 अक्टूब (आरएनएस)।लखनऊ में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम ने अवैध कच्ची शराब बरामद की है और इसमें लिप्त एक अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग भी दर्ज कराया गया है।यह जानकारी लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी,राकेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिषेक सिंह द्वारा आबकारी स्टाफ सहित थाना माल के अंतर्गत ग्राम नारू खेड़ा और रामनगर में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौके से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत किया गया । क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...