(लखनऊ)नारायण सेवा संस्थान के नि:शुल्क ऑपरेशन व कृत्रिम अंग शिविर से 400 से अधिक दिव्यांग लाभान्वित, मंत्री जयवीर सिंह ने भेजा संदेश
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 13 जुलाई(आरएनएस )। नर में नारायण की भावना को साकार करते हुए नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा रविवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित दयाल गेटवे होटल में एक दिवसीय नि:शुल्क ऑपरेशन जांच-चयन व कृत्रिम अंग (नारायण लिंब व कैलिपर्स) माप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे 402 से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में संस्थान की पहल को दिव्यांगों के सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय बताते हुए कहा कि राज्य सरकार संस्थान के प्रयासों की सराहना करती है और हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने शिविर में आए सभी दिव्यांगजनों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ पूर्व गोसेवा आयोग अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, संस्थान ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, संरक्षक महेश अग्रवाल, प्रतिभा श्रीवास्तव, संजय खन्ना, एल. पी. पांडे और गीता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगों, उनके परिजनों और समाजसेवियों को संबोधित करते हुए संस्थान संरक्षक संजय खन्ना ने कहा, संस्थान के सेवाभाव को देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हूं। लखनऊ में इस शिविर का आयोजन राज्य भर के दिव्यांगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। शिविर में उपस्थित पूर्व गोसेवा आयोग अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने का जो कार्य कर रहा है, वह प्रेरणादायक है और समाज को ऐसे प्रयासों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।संस्थान ट्रस्टी-निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में डॉक्टर और पीएंडओ विशेषज्ञों की टीम द्वारा 165 दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ-पैर (नारायण लिंब) और 120 लोगों के लिए कैलिपर्स मापे गए। वहीं 83 रोगियों का चयन आगामी शल्य चिकित्सा के लिए किया गया है। लगभग दो से तीन माह के भीतर इन दिव्यांगजनों को लखनऊ में पुन: शिविर आयोजित कर कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। शिविर प्रभारी हरि प्रसाद लड्?ढा ने बताया कि आज चयनित दिव्यांगों को संस्थान की ओर से नि:शुल्क भोजन, चाय और अल्पाहार भी उपलब्ध कराया गया। शिविर में संस्थान की 40 सदस्यीय टीम ने सेवाएं प्रदान कीं।देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा के संकल्प के साथ दिव्यांगजन सेवा में समर्पित है। अब तक संस्थान 40 हजार से अधिक कृत्रिम अंगों का निर्माण व वितरण कर चुका है। संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को वर्ष 2023 में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि संस्थान रोज़ाना 5000 लोगों को भोजन कराता है, आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों के बच्चों के लिए नि:शुल्क विद्यालय संचालित करता है, साथ ही सैकड़ों दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण भी देता है।उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर दिव्यांगजन को नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने की दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...