(लखनऊ)पूर्वोत्तर रेलवे में स्वच्छता जागरूकता अभियान के दूसरे चरण का आयोजन, स्टेशन पर प्रतियोगिताओं और सफाई गतिविधियों का हुआ समापन
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ,27 सितंबर (आरएनएस)। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस से शुरू हुए स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर व्यापक स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत स्टेशन परिसर में सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और एकल-उपयोग प्लास्टिक के उन्मूलन के महत्व को लेकर यात्रियों और आम जनता में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।अभियान के दौरान गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर सफाई मित्रों ने नालियों की सफाई हेतु गहन अभियान चलाया और डीसिल्टिंग कराया, जिससे स्टेशन की सफाई की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ। वहीं, लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर रंगोली बनाकर यात्रियों को स्टेशन को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।इसी क्रम में गोंडा रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के बच्चों और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिला।पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता, सफाई और सामूहिक सहभागिता के महत्व को उजागर करने का प्रयास किया और नागरिकों से अपील की कि वे रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने में सक्रिय रूप से सहयोग करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...