(लखनऊ)महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में श्रद्धांजलि
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 3 अक्टूबर ( आरएनएस )। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश के प्रेक्षागृह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर विभाग के निदेशक सूचना विशाल सिंह के निर्देशन में अपर निदेशक सूचना अरविन्द कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजनों और रामधुन का भावपूर्ण गायन हुआ। अपर निदेशक सूचना अरविन्द कुमार मिश्र ने विभागीय कर्मचारियों को दशहरा और महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आत्ममंथन कर महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। सभी को अपने दायित्वों का पालन करते हुए प्रदेश और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक अनुराग प्रसाद, आत्रेय मिश्र, सतीश भारती, जितेंद्र प्रताप सिंह, चंद्र मोहन, चंद्र विजय वर्मा, बीएल यादव, सीएल सिंह, संजय कुमार और अमित यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...