(लखनऊ)लखनऊ में युवक ने लगाई खुद को आग, न्याय न मिलने से उठाया आत्मदाह का कदम

  • 13-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 13 अक्टूबर (आरएनएस),राजधानी लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग तिराहे पर सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अचानक खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। बताया गया कि युवक की पहचान शिवम कुमार वर्मा (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र राम विलास निवासी उजरबारा, थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है, जब शिवम कुमार वर्मा विक्रमादित्य मार्ग तिराहे पर पहुंचे और अचानक खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में चौकी इंचार्ज बंदरिया बाग उपनिरीक्षक आदित्य सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लखनऊ भिजवाया गया। वर्तमान में युवक अस्पताल में इलाजरत है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस जांच में पता चला कि शिवम कुमार वर्मा जनपद बाराबंकी के थाना फतेहपुर में दर्ज मु0अ0सं0 424/2025, धारा 316(2)/351/352 बीएनएस से संबंधित मामले में वादी हैं। उक्त प्रकरण में विवेचक द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है, लेकिन मुकदमे में अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से शिवम पिछले कई दिनों से निराश और परेशान चल रहे थे। इसी मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ हरकत में आ गया। संबंधित थाना पुलिस ने जनपद बाराबंकी पुलिस प्रशासन से संपर्क स्थापित किया है और पूरे मामले की जानकारी साझा की जा रही है।फिलहाल युवक का इलाज जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय उसके पास कोई लिखित बयान या नोट मिला था या नहीं। अधिकारियों ने कहा है कि घटना की संपूर्ण जांच कराई जाएगी और अगर किसी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment