(लखनऊ)लखनऊ में स्कूल वैन और फॉच्र्यूनर की जोरदार टक्कर, दो बच्चियाँ घायल, सात सुरक्षित

  • 03-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 3 अक्टूबर (आरएनएस ):राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब आठ बजे माउंट कार्मल कॉलेज की स्कूल वैन, जो नीरा हॉस्पिटल की तरफ से आ रही थी, मिडलैंड हॉस्पिटल की दिशा से आ रही एक फॉच्र्यूनर गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।वैन में कुल नौ बच्चे सवार थे। हादसे में दो बच्चियाँ, जिनकी उम्र क्रमश: 15 और 13 वर्ष है, घायल हो गईं। दोनों को सामान्य चोटें आईं जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी भाउराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय, महानगर भेजा गया। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चियों के परिजन मौके पर पहुँचे और अन्य सात बच्चों को सुरक्षित अपने साथ ले गए।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महानगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को घटनास्थल से हटवाकर थाने पहुँचाया और दोनों चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment