(लखनऊ)वक़्फ संशोधन बिल पर मायावती का हमला: कहा, सरकार ने जल्दबाज़ी में पास कराया, दुरुपयोग हुआ तो मुस्लिम समाज के साथ खड़ी होगी पार्टी

  • 04-Apr-25 12:00 AM

लखनऊ 4 अपै्रल (आरएनएस ) । वक़्फ संशोधन विधेयक को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख नव्व मायावती ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने संसद में बिल के पारित होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला करार दिया और कहा कि इस विधेयक से पार्टी सहमत नहीं है। मायावती ने लिखा कि, संसद में वक़्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद, निष्कर्ष यही निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी सन्देहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता। उन्होंने सरकार के रवैये को दु:खदÓ बताते हुए आगे लिखा कि, सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाज़ी में लाकर जो इसे पास कराया है, यह उचित नहीं। अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी, अर्थात् ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है। बसपा प्रमुख का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वक़्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। विपक्ष पहले से ही इस विधेयक को लेकर असंतोष जता रहा था और अब बसपा की स्पष्ट असहमति से केंद्र सरकार पर दबाव और बढ़ गया है।वक़्फ संपत्तियों से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और नियंत्रण के नाम पर लाया गया यह संशोधन विधेयक कुछ वर्गों में शंका और असुरक्षा की भावना को जन्म दे रहा है। नव्व मायावती का बयान संकेत देता है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में और गरमाने वाला है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment