(लखनऊ)संसदीय चुनाव में मुस्लिम मजलिस पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी

  • 30-Oct-23 12:00 AM

-मुस्लिम मजलिस की बैठक में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को सकारात्मक कदम माना गयालखनऊ, 30 अक्टूबर (आरएनएस ) ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के संसदीय बोर्ड की एक बैठक बोर्ड के अध्यक्ष श्री सैयद तौफीक अली जाफरी की अध्यक्षता में लखनऊ में मुस्लिम मजलिस तकिया पीर जलील के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की पांच प्रमुख सीटों गोंडा सदर, अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर, आंवला जिला बरेली, धौरहरा जिला लखीमपुर और शाहजहांपुर (आरक्षण) पर पार्टी प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया। 2024. जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है।बैठक में उन्होंने फिलिस्तीन के उत्पीडि़त लोगों, जिनमें छोटे बच्चों, महिलाओं और यहां तक कि अस्पतालों को भी शामिल किया गया था, को इजरायल द्वारा खत्म करने की कोशिश की कड़ी निंदा की और इसे फिलिस्तीन की आजादी के लिए युद्ध बताया। मांग के मुताबिक इजरायल पर दबाव बनाने और आजाद फिलिस्तीन के लिए इजरायल के समर्थक देशों सहित अमेरिका, सभी मुस्लिम देशों और फिलिस्तीन की आजादी के समर्थक देशों से इजरायल को हराने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने और गाजा के पीडि़तों का पूरा समर्थन करने की मांग की गई है।आगे रैली में फिलिस्तीन को लेकर संयुक्त राष्ट्र के समर्थन में पारित प्रस्ताव को सकारात्मक बताया गया और कहा गया कि फिलिस्तीनियों को अपना देश मिलना दुनिया का बड़ा सच है।बैठक में वसी अहमद एडवोकेट, मोहम्मद नदीम सिद्दीकी एडवोकेट, मोहम्मद इरफान कादरी, डॉ. मोहम्मद अफसर, नफीसुर रहमान एडवोकेट के अलावा विशिष्ट अतिथि जियाउल इस्लाम, शामिक एडवोकेट मोहम्मद अतहर, काजी फुरकान आदि विशेष रूप से शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment