(लखनऊ)सआदतगंज में युवक व मोहनलालगंज में युवती ने लगाई फांसी

  • 31-Oct-23 12:00 AM

पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजालखनऊ 31 अक्टूबर (आरएनएस) । राजधानी के दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में एक युवक व युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोनों घटना स्थल पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलहाल पुलिस खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है।पहली घटना थाना सहादतगंज की है। रीना पत्नी स्व. कुलदीप निवासी-सुल्तानपुर गढ़हिया टेड़ा खम्बा झब्बारन थाना ने थाना सआदतगंज पर सूचना दिया कि 30 अक्टूबर की रात्रि को उनके पति कुलदीप उर्फ कुल्ली पुत्र स्व. हिरदे नारायण उम्र करीब 28 वर्ष ने नशे की हालत में घर के द्वितीय तल पर बने कमरे में छत के पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर एसआई जितेन्द्र कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उनके द्वारा बताया गया कि कि मृतक के एक पुत्री है। दूसरी घटना थाना मोहनलालगंज की है। राकेश कुमार यादव पुत्र स्व. कलेश्वर निवासी ग्राम उत्तरगांव ने थाना मोहनलालगंज पर सूचना दिया कि मंगलवार को उसकी पुत्री पिंकी यादव उम्र करीब 22 वर्ष अपने उक्त घर पर अकेली थी। घर के सारे सदस्य खेत में गये हुए थे उसी बीच उसकी पुत्री पिंकी यादव उपरोक्त ने समय करीब एक बजे दोपहर को अपने कमरे के छत में लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्मत्या कर लिया। गांव के कुछ लोगों से उसे जानकारी मिली तो वह अपने घर पर आया तो देखा कि उसकी पुत्री पिंकी उपरोक्त फंदे के सहारे लटकी हुयी थी और कमरे का दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी। इस सूचना पर एसआई सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका एमए अन्तिम वर्ष की छात्रा थी। मृतक अविवाहित थी । शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment