(लखनऊ)सड़क किनारे सो रही बुजुर्ग महिला पर चढ़ी कार, मौत
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नशे में था ड्राइवर, कार छोड़कर भागागाड़ी नंबर की सहायता से कार चालक को बाजारखाला पुलिस ने किया गिरफ्तारलखनऊ 12 अक्टूबर (आरएनएस) । राजधानी के बाजारखाला थानाक्षेत्र में बुधवार की रात तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चारपाई पर सो रही बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। कार चालक नशे में था और घटना के बाद गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया। परिजन रात में आनन-फानन में घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल लेकर भागे। जहां पर देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।दीनानाथ यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी संजय नगर ने थाना बाजारखाला पर सूचना दिया कि वादी की मां लीलावती देवी पत्नी स्व. बाबूलाल यादव बीती रात्रि करीब 12.20 बजे अपनी दुकान (गुमटी) के पास सोयी हुयी थी कि अचानक एक गाड़ी सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर के ड्राइवर द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर पहले हरे पेड़ में टक्कर मारी। जिससे पेड़ टूट गया। इसके बाद उक्त अज्ञात ड्राइवर द्वारा वादी की मां जो कि जो कि चारपाई पर सोयीं हुयी थी उनके चारपाई में टक्कर मारते हुए दुकान (गुमटी) को तोड़ दिया। इस घटना की सूचना वादी को संतोष कुमार (पुजारी) द्वारा वादी के पास आकर बतायी गयी। इस सूचना पर वादी जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि वादी की मां को गंभीर चोटें आयीं थीं। वादी अपनी मां को गंभीर रूप से घायल अवस्था में केजीएमयू ट्रामा सेंटर इलाज के ले जाया गया, जांह पर डाक्टरों ने वादी की मां लीलावती उम्र करीब 65 वर्ष उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...