(लखनऊ)सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए 78 रोड सेफ्टी ऑफिसर पदों का प्रस्ताव
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 7 अक्टूबर (आरएनएस ) बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन कार्यालय परिवहन आयुक्त ने राज्य सरकार को 78 नए रोड सेफ्टी ऑफिसर (आरएसओ) पदों का प्रस्ताव भेजा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार, यात्री/माल कर अधिकारी (पीटीओ) के पदनाम को रोड सेफ्टी ऑफिसर में बदलते हुए इन पदों का सृजन अपेक्षाकृत कम खर्च पर किया जा सकता है।एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष ममता ने बताया कि पीटीओ 4600 ग्रेड पे का पद है, जिसका जनपदों में प्रवर्तन कार्य एआरटीओ प्रवर्तन के समान होता है। वर्तमान में 120 पीटीओ पद स्वीकृत हैं, और नए प्रस्तावित 78 आरएसओ पदों के सृजन से विभागीय कार्य को और मजबूत किया जा सकेगा।आरएसओ पदों के सृजन से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि सड़क सुरक्षा अभियानों की गति और प्रभावशीलता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही, इन पदों के माध्यम से हर साल लगभग 684.72 करोड़ रुपये के राजस्व संकलन की उम्मीद है। एसोसिएशन का मानना है कि रोड सेफ्टी ऑफिसर का पद प्रवर्तन कार्य, राजस्व संकलन, और सड़क सुरक्षा अभियानों की दृष्टि से राज्य सरकार और समाज के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...