(लखनऊ)हैदरगंज द्वितीय में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान, मार्गों से ठेले और गुमटी जब्त
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 26 सितंबर (आरएनएस )। 26 सितंबर 2025 को ज़ोन 06 के अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में वार्ड हैदरगंज द्वितीय क्षेत्र में तेज पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक मार्गों और स्थानों पर अवैध अतिक्रमण को समाप्त कर नागरिकों को सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करना था।अधोहस्ताक्षरी के दिशा-निर्देशन में बुद्धेश्वर चौराहा से माँ कृपा लॉन तक मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 10 ठेले, 25 अस्थायी दुकानें, लकड़ी की गुमटी, 3 लोहे के काउंटर, 2 लोहे की बेंच, 1 लोहे की टेंट वाली मेज और 3 लोहे की टेबल को जब्त किया गया। अतिक्रमणकर्ताओं को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में पुन: इस प्रकार के अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी।भविष्य में अतिक्रमण की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजा गया। इस अभियान में जोनल अधिकारी ज़ोन 06 मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, कर निरीक्षक धर्मदेव और नगर निगम की 296 सदस्यीय टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।नगर निगम की इस पहल से न केवल मार्ग और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि नागरिकों के लिए साफ-सुथरा और व्यवस्थित वातावरण भी उपलब्ध होगा। अभियान से यह संदेश भी गया कि प्रशासन अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा और नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...