(लखनऊ) वार्ड नंबर 2 महोना में किसान ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां वार्ड नंबर 2, महोना निवासी 50 वर्षीय किसान राम आसरे उर्फ दईया पुत्र स्वर्गीय गणेशी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 7:50 बजे यह सूचना थाना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम आसरे ने अपने घर के पिछले कमरे की छत में लगे पंखे से बेडशीट का फंदा बनाकर आत्महत्या की। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचते ही फील्ड यूनिट को सूचना दी गई। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए। इसके उपरांत शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, ताकि आत्महत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त की जा सके।थाना प्रभारी के अनुसार, मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है और घटना को लेकर किसी प्रकार का तनाव नहीं है। इस संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।प्रथम दृष्टया परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक राम आसरे खेती-बाड़ी का कार्य करते थे। उनके परिवार में एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। परिजनों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान लग रहे थे, हालांकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो सकेगी।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि राम आसरे एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और मेहनत-मजदूरी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...