(लालगंज, प्रतापगढ़) समाधान दिवस में एक सौ उन्नीस शिकायतों में सात का हुआ निस्तारण

  • 04-Oct-25 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक सौ उन्नीस शिकायतों में अफसरो ने सात शिकायतो का निस्तारण कराया। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस में पिछले दिवसों की अनिस्तारित शिकायतो को सुनकर एसडीएम नाराज हो उठे। उन्होने प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार को शिकायतो का मौके पर समाधान न कराने वाले जिम्मेदारों को सूचीबद्ध कर इनके विरूद्ध कार्रवाई के बाबत आख्या मांगी। समाधान दिवस में राजस्व विभाग की सतहत्तर, पुलिस बीस, विकास आठ, समाज कल्याण एक, विद्युत तीन, आपूर्ति छ: व अन्य विभागों की चार रहीं। समाधान दिवस में छेमर सरैंया के रामचंद्र सरोज ने गलत बिजली बिल को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जांच कराए जाने के निर्देश दिये। सांगीपुर वार्ड के लोगों ने नहर मार्ग पर सरस्वती विद्या मंदिर के पास गतिअवरोधक बनाये जाने को लेकर एसडीएम को पत्रक सौंपा। वहीं बाजार में चौक पर अतिक्रमण से हो रही समस्या के बाबत संजय सिंह, राजकुमार मिश्र, राकेश तिवारी आदि ने एसडीएम को पत्रक सौंपा। इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार के अलावा एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र मिश्र, नंप के पटल प्रभारी अनिकेत दुबे, वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्र, पूर्ति निरीक्षक अमित शुक्ला आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment