(लुधियाना)सेंट्रल जेल लगातार सुर्खियों में, फिर बरामद हुए मोबाइल

  • 17-Jan-24 12:00 AM

लुधियाना (पंजाब) 17 जनवरी (आरएनएस)। ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल में मोबाइल बरामद होने की संख्या मे लगातार वृद्धि हो रही है। इसी कड़ी के चलते जेल में सर्च अभियान के दौरान हवालातियो से 8 मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट सतनाम सिंह, इंद्रप्रीत सिंह की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 7 में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।पुलिस जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हवालाती अनिल कुमार, बलजिंदर सिंह उर्फ इदा, लकी,अमनदीप सिंह उर्फ अमन, गगन ग्रोवर उर्फ हिमानस, गुरदीप सिंह उर्फ गोलू,आकाश चोपड़ा उर्फ हनी, अशीश मसीह, जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा, गगनदीप सिंह उर्फ नाना के रूप में हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment