(विष्णुगढ)विष्णुगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, 1300 लोगों ने कराई जांच
- 21-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-स्वास्थ्य ही धन है, जान है तो जहान है: नागेंद्र महतोविष्णुगढ़ 21 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रमुख जैबुन निशा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष दीपू अकेला एवं हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि सुखदेव रजवार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वास्थ्य मेला में कुल 18 स्टाल थे, जिसमें पंजीकरण, सामान्य चिकित्सा, दावा वितरण, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण कार्यक्रम, किशोरी स्वास्थ्य, एनसीडी क्लीनिक, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया/फाइलेरिया, अंधापन एवं नाक, कान, गला संबंधित स्वास्थ्य, दंत चिकित्सा जांच, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ कार्ड, आयुष कार्यक्रम, योग एवं आई0ई0सी के स्टाल शामिल थे। इस दौरान मुख्य स्थिति विधायक नागेंद्र महतो ने अपने संबोधन में आमजनों से आग्रह करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही धन है, जान है तो जहान है। जिस उद्देश्य से शिविर को लगाया गया है इस शिविर का लाभ सभी लोग भरपूर लें और शिविर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि लोग स्वास्थ्य को लेकर और जागरूक हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति खुद जागरूक हो और अपने साथ 10 और लोगों को स्वास्थ्य हेतु जागरूक करे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना केवल एक व्यक्ति या जनप्रतिनिधियों के योगदान की बात नहीं है इसके लिए सामूहिक रूप से सभी लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा। आगे उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, हमने मिलकर लगभग सभी बीमारियों से जीत हासिल की है। हमारे देश में पोलियो खत्म होने के कगार पर है, 2012 के बाद पोलियो की शिकायत ना के बराबर है, हमने टेटनस को भी लगभग खत्म कर दिया है। जिस प्रकार हमने कोरोना से लड़कर जीत हासिल की है उसी प्रकार हम टीबी मुक्त भी हो सकते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग जागरुक होकर अपनी-अपनी स्वास्थ्य जांच कारण और शिविर के उद्देश्य को सफल बनाएं। विधायक श्री महतो के साथ-साथ सभी अन्य अतिथियों ने सभी स्टाल का भ्रमण कर जानकारी ली तथा उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया। मौके पर महिला चिकित्सक डॉ0 एफ होरो, राजेंद्र कुमार दुबे, प्रमोद कुमार, मुखिया राजेंद्र मंडल, निर्मल कुमार, लक्ष्मी कुमारी, महादेव देहाती, घनश्याम पाठक, बिलाल अंसारी, सुशील मंडल, सुरेश राम, डूमरचंद महतो, शाहिद अंसारी, गौतम वर्मा, अनूप कसेरा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...