(विष्णुगढ़)आईएमए द्वारा एचएमपीवी वायरस को लेकर जारी की गई स्वास्थ्य सलाह
- 08-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 8 जनवरी (आरएनएस)। भारत में इन दिनों एचएमपीवी वायरस के फैलने के खतरे को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड के द्वारा इस संबंध में आम जनों के लिए एक स्वास्थ्य सलाह जारी गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने एचएमपीवी वायरस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एचएमपीवी का पूरा नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है। यह एक प्रकार का सांस संबंधी वायरस है जो सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है। यह वायरस कोविड-19 की तरह ही फैलता है और इसके लक्षण भी काफी हद तक कोविड-19 जैसे ही होते हैं। एचएमपीवी वायरस के लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ (गंभीर मामलों में) शामिल हैं। एचएमपीवी वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने या छींकने से फैलता है। इसके अलावा, संक्रमित व्यक्ति को छूने या संक्रमित सतहों को छूने से भी यह वायरस फैल सकता है। एचएमपीवी वायरस से बचाव के लिए हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं, अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें, खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को रुमाल से ढकें, संक्रमित सतहों को साफ करें और अगर आप बीमार हैं तो घर पर रहें। एचएमपीवी वायरस से छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोग अधिक प्रभावित हो सकते हैं। लोगों से हिदायत बरतते हुए कहा कि एचएमपीवी वायरस एक गंभीर बीमारी हो सकती है। इसलिए, इस वायरस से बचाव के लिए उपरोक्त बताए गए उपायों का पालन करना बहुत जरूरी है। अगर आपको इस वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...