(विष्णुगढ़)कई बार हिदायत देने के बाद भी नहीं बंद हुआ सड़क पर गंदे पानी का बहना

  • 18-Dec-24 12:00 AM

-पंसोखा होने के बावजूद मोहल्ले को गंदगी में धकेलने का घिनौना कामविष्णुगढ़ 18 दिसंबर (आरएनएस)। जब गंदगी खुद इंसान के द्वारा उत्पन्न की जाए तो बीमारियों से कौन बचाए। इसका सटीक उदाहरण पेश कर रहे हैं विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत विष्णुगढ़ पंचायत स्थित धोबी मोहल्ला के सड़कों पे गंदे पानी बहाने वाले लोग। काफी लंबे से समय से यही स्थिति बनी हुई है, स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा पानी बहाने वालों को कई बार प्रेमपूर्वक समझाया गया, कई बार हिदायद दी गई, थाना से लेकर अंचल तक नामजद लोगों के विरुद्ध आवेदन भी दिया गया, परंतु गंदगी फैलाने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज होते नजर नहीं आ रहे हैं। लज्जाहीनता और ढीठपना की सीमा तब पार हो जाती है जब घर में पंसोखा होने के बावजूद सड़कों पर गंदे पानी बहाए जाते हैं। ऐसा प्रतीत होता है मानो निर्मित पंसोखा मात्र माला पहनाने योग्य है। ऐसी मानसिकता से खुद तो गंदगी में रह रहे हैं, इसके साथ ही मुहल्ले वालों को भी विवश कर रहे हैं। मोहल्ले की स्थिति की वजह से अतिथि भी उस मोहल्ले में प्रवेश करने से परहेज करते नजर आते हैं, जिसकी वजह से गलत सामाजिक संदेश भी जाता है। अब इस परिस्थिति में बदलाव कैसे आए यह तो बेहद चिंतनीय विषय बन चुका है। जहां कई जगह स्वच्छता का प्रतीक बनते नजर आ रहे हैं, वही विष्णुगढ़ के कई क्षेत्र गंदगी का प्रतीक बनते दिखाए दे रहे हैं। समाधान हेतु प्रशासन द्वारा चिन्हित कर कठोर एवं ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment