(विष्णुगढ़)कोनार डैम के विस्थापितों ने एक दिवसीय धरना का लिया निर्णय

  • 07-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़ 7 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत दामोदर घाटी निगम कोनार डैम के विस्थापितों ने एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया है, इस संबध में विस्थापितों द्वारा मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को आवेदन भी दिया गया। आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि दामोदर घाटी निगम कोनार डैम में विस्थापितों की शेष बचे जमीन पर दामोदर घाटी निगम के द्वारा सोलर परियोजना के तहत प्लांट लगाया जा रहा है, जिसकी शिकायत संबंधित विभाग को दिए जाने के बावजूद परियोजना के द्वारा मनमानी तरीके से जबरन कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे विस्थापित रैयत काफी अक्रोशित हैं। विभाग झारखंड सरकार के वर्तमान नीति भी परियोजना के लिए ली गई भूमि का 5 साल तक कार्य नहीं होने पर विस्थापित रैयत को भूमि वापस करने की नीति के विरुद्ध 70 साल पूर्व अधिगृहित भूमि को अपना भूमि बताकर विस्थापितों की शेष बची भूमि पर जबरन सोलर परियोजना के तहत प्लांट लगाने का प्रयास कर रही है। विस्थापितों ने कहा कि संबंधित विभाग अगर ठोस कदम नहीं उठाती है, तो इसके विरुद्ध 10 जनवरी 2025 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर बबलू कुमार बेसरा, छोटेलाल बेसरा, शिवनाथ हेंब्रम, चुल्हन बेसरा, संदीप हेंब्रम, छोटू बेसरा, ईश्वर हेंब्रम, राजेश बेसरा, मनोज बेसरा आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment