(विष्णुगढ़)गोविंदपुर के शिव मंदिर प्रांगण में हुई आम सभा की बैठक
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 19 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड के पंचायत गोविन्दपुर में शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को एक आम सभा अंतु पंडित की अध्यक्षता में की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गोविंदपुर पंचायत में एक भव्य यज्ञ का आयोजन आगामी चैत मास (अप्रैल) में किया जाएगा। इस यज्ञ को बेहतर ढंग से संचालित हेतु अगला बैठक 09 फरवरी रविवार को रखा गया है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सोमर महतो, पूर्व मुखिया तिलक साव, उपमुखिया मूरत महतो, हरेंद्र प्रसाद महतो, उमेश सिंह, विजय कुमार, विनोद साव, गणेश महतो, कौलेश्वर महतो, तिलेश्वर साव, टूकन सर, दशरथ महतो, सोनू साव, सीटन पंडित, मोहन रजक, संजय महतो, प्रयाग महतो, डेगलाल महतो, बालेश्वर सिंह,भुनेश्वर सिंह, भानु देवी, सीता देवी, बबिता देवी, मिना देवी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...