(विष्णुगढ़)ग्यारह केवी के तारों में सट रहे वृक्षों की टहनियों की हो रही है छंटाई

  • 16-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़ 16 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत करोंज मोड़ से लेकर सातमाइल मोड़ तक सड़क किनारे अवस्थित पेड़ों के ऊपर गुजरी ग्यारह केवी के तार में सट रही टहनियां की छंटनी मांडू विधायक निर्मल कुमार महतो उर्फ तिवारी महतो की पहल पर की जा रही। आपको बता दें कि मुख्यालय के सभागार में बीते शनिवार ग्यारह जनवरी, 2025 को पंचायत समिति सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। आयोजित इस बैठक में अनेक पहलुओं पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूरे प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर रही। बताया गया कि लगभग दो वर्षों से बिजली विभाग द्वारा ग्यारह केबी के बिजली के तार और बिजली के पोल खड़े कर दिए गए हैं, लेकिन उन बिजली के तारों में बिजली प्रवाहित नहीं कि गई है। जिससे काफी कठिनाइयों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा था। लेकिन अब ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिलने की संभावना है। इस संबंध में प्रखंड के चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में बीते शनिवार को पंचायत समिति की बैठक में मांडू के विधायक निर्मल कुमार महतो उर्फ तिवारी महतो को बैठक में बिजली की इस समस्या से उन्हें अवगत कराया गया था। जिसमें बिजली विभाग के द्वारा इस समस्या के समाधान हेतु करोंज मोड़ से लेकर सातमाइल मोड़ तक सड़क किनारे अवस्थित जितने भी पेड़ों की टहनियां ग्यारह केबी के तार में सट रही हैं उन पेड़ों के टहनियों की छंटनी की जा रही है। जिससे बिजली बहाल होने पर पर भी किसी तरह से पेड़ों की टहनियां बिजली के तारों के संपर्क में न आए और बिजली बहाल होने पर कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार ने यह भी बताया कि यह काम लगभग एक सप्ताह के अंदर पूरा हो जाएगा। जिससे प्रखंड वासियों को बिजली सुचारू रूप से नये ग्यारह केबी तार से बिजली मिल सकेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार, अब्बास अंसारी, इब्राहिम, मुकेश कुमार, संतोष पटेल, राकेश कुमार, गिरधारी महतो एवं बालेश्वर महतो समेत काफी संख्या में बिजली विभाग के कर्मी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment