(विष्णुगढ़)ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में मनाया गया गणतंत्र दिवस
- 27-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 27 जनवरी (आरएनएस)। बैंक ऑफ इंडिया विष्णुगढ़ शाखा के नजदीक स्थित ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार महतो एवं संस्थान के निदेशक झंडा फहराने के तत्पश्चात संस्थान के सभी शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं ने झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्र गान गया। संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार महतो ने अपने अभिभाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि नियम एवं कानून देश के लिए बहुत जरूरी है इसके बिना देश की उन्नति करना असंभव है। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक सुनील कुमार ने किया साथ ही अपने अभिभाषण के दौरान गणतंत्र दिवस के बारे में संक्षिप्त रूप से वर्णन करते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस भारत गणराज्य का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष 2025 में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इंडोनेशियन राष्ट्रपति प्रभावों सुवियंतो 2025 के मुख्य अतिथि हैं। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, देश भक्ति गीत, प्रेरणादायक ड्रामा इत्यादि प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के निदेशक सुनील कुमार, शिक्षक संजय कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार महतो, अजय कुमार, प्रेमचंद कुमार महतो, सुरेश कुमार महतो के अलावे ग्यारहवीं, बारहवीं एवं जी0ई0ई0एस0 रेसिडेंशियल के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...