(विष्णुगढ़)चेडरा मुखिया निर्मल कुमार ने कूड़ा संग्रहण हेतु तीन पहिया वाहन उपलब्ध करवाया

  • 10-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़ 10 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत चेडरा पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार को चेडरा मुखिया सह विष्णुगढ़ मुखिया संघ सचिव निर्मल कुमार ने बेहतर जनप्रतिनिधि होने का एक उदाहरण पेश करते हुए कूड़ा संग्रहण के लिए तीन पहिया वाहन की खरीदी कर चेडरा पंचायत को समर्पित किया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त कम्बल को चेडरा पंचायत के वृद्ध एवं गरीब असहाय महिला-पुरुषों के बीच वितरण कर कपकपाती ठंड से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर मुखिया निर्मल कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चेडरा पंचायत को स्वच्छ रखने का पूरा प्रयास कर रहा हूँ, पर मेरा प्रयास तभी सफल हो सकता है जब चेडरा पंचायत की जनता मेरा भरपूर साथ दे, और घर के गंदे पानी को सड़क पर ना बहाए। इससे आप स्वच्छ और निरोगी तो रहेंगे हीं अपितु चेडरा पंचायत एक मॉडल पंचायत बनेगा। जिससे हम सभी का मान-सम्मान बढेगा। कूड़ा बीनने के लिए डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना भी स्वच्छ भारत की दिशा में एक छोटा सा कदम है1,इससे कार्बन उत्सर्जन नही होगा और वातावरण प्रदूषित नही होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment