(विष्णुगढ़)मुखिया दुलारचंद पटेल ने वृद्ध एवं विकलांगों के बीच किया कम्बल वितरण

  • 12-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़ 12 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुंभा पंचायत में मुखिया दुलारचंद पटेल ने पंचायत अंतर्गत सभी 13 वार्ड में 90 वृद्ध, विकलांगों एवं असहाय के बीच कम्बल का वितरण किया। वितरण के मौके पर मुखिया दुलारचंद पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कम्बल गरीब, असहाय एवं बुजुर्गों के बीच वितरण किया जा रहा है। ताकि इस बढ़ती शीतलहरी ठंड से गरीब वृद्ध एवं असहाय लोग बचाव कर सके। उन्होंने आगे कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसलिए कम्बल का आपलोग सभी उपयोग करें। वही बूढ़े लोग मोटे कपड़े पहने और अलाव के बीच रहे। ताकि ठंड से बच सके। मौके पर उपमुखिया बाबूचंद हेंब्रम, पंचायत सचिव चंदन कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, रेखा देवी, पवन कुमार पासवान, कालीचरण महतो, प्रेमचंद महतो, लोकनाथ महतो, हेमंत कुमार महतो, सुनीता देवी, बिसनी देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment