(विष्णुगढ़)विष्णुगढ़ थाने में छह लोगों के विरुद्ध मारपीट को लेकर मामला हुआ दर्ज
- 25-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 25 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड के गैडा पंचायत निवासी प्रिया देवी पति अमित ठाकुर ने मंगवाकर को मारपीट के संबंध में कार्रवाई करने हेतु आवेदन दिया गया। विष्णुगढ़ थाने में संबंधित मामले में छह लोगों को आरोपी बनाते हुए शांति देवी पति चेतलाल ठाकुर, गीता देवी पति दशरथ ठाकुर, पूजा देवी पति अजय ठाकुर, शिवानी देवी पति अजय ठाकुर, दीपक ठाकुर पिता चेतलाल ठाकुर और नंदलाल ठाकुर पिता चेतलाल ठाकुर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 के धारा 127(1), 127(2), 115(2), 117(2), 109, 351, 352 एवं 3 (5) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। दिए गए आवेदन के अनुसार आपसी विवाद में 24 दिसंबर की सुबह लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया गया। जिससे प्रिया देवी बुरी तरह से घायल हो गई। पीडि़ता प्रिया देवी सुबह 7:00 बजे घर के आंगन में पानी गर्म कर रही थी, इसी बीच अचानक शांति देवी पति चेतलाल ठाकुर, गीता देवी पति दशरथ ठाकुर, पूजा देवी पति अजय ठाकुर, शिवानी देवी पति अजय ठाकुर, दीपक ठाकुर पिता चेतलाल ठाकुर, नंदलाल ठाकुर पिता चेतलाल ठाकुर सभी अपने-अपने हाथ में लाठी-डंडा लेकर आंगन में आकर गाली गलौज करने के साथ साथ जान से मारने की नीयत से जमीन पर पटककर लात घुसे और लाठी से बेहरमी से मारा। मारपीट के दौरान पास रखा हुआ बाल्टी को भी उठा कर मुझे मारने लगे और लाठी से मेरे बाया कंधा में मार दिया, जिससे कंधा की हड्डी टूट गई और शरीर में गहरी अंदरूनी चोटे आई है। मारपीट होता देखकर मेरी सास ललिया देवी पति घनश्याम ठाकुर बीच बचाव करने पहुंची और मुझे बचाकर घर के कमरे के अंदर ले गई, जिस पर उपरोक्त लोग पीछे-पीछे हमारे कमरे में घुस गए, वहां घुसकर मेरे एवं मेरी सास के साथ पुन बहुत बेहरामी से मारपीट किया। मारपीट के दौरान उपरोक्त सभी लोगों ने मेरे पास रखे नगद 700 सौ रुपए भी छीन लिया। आस पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत करवाया। उल्लेखनीय है कि आंगन में जिस जगह पर मैं पानी गर्म कर रही थी, वह बटवारा के बाद मेरे हिस्से में आया है। इसके बावजूद उपरोक्त लोगों द्वारा मुझ पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। इलाज हेतु विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु हजारीबाग रेफर कर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...