(विष्णुगढ़) उच्च विद्यालय गोविंदपुर के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जेपी पटेल

  • 06-Jan-25 12:00 AM

विष्णुगढ़, 06 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय गोविंदपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन। आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह मांडू के पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल शामिल हुए। सर्वप्रथम श्री पटेल ने स्व0 टेकलाल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा से मानसिक विकास के साथ साथ ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि होती है। शिक्षा बच्चों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाती है। उनके एवं उनके पिता के द्वारा शुरू से ही विष्णुगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर संभव कार्य किए गए हैं और आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान जारी रहेगा। वार्षिकोत्सव में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पूर्व विधायक श्री पटेल के द्वारा सम्मानित भी किया गया और उन्होंने अपनी ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के अलावा शंभु लाल यादव, गुरु प्रसाद साव, हीरामन महतो, सोमर महतो समेत इंडिया गठबंधन के कार्यकर्तागण, अभिभावकगण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment