(विष्णुगढ़)11000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया पंचायत सचिव, एसीबी ने की कार्रवाई

  • 17-Jan-25 12:00 AM

-अबुआ आवास की किस्त को लेकर मांग जा रहा था रिश्वतविष्णुगढ़ 17 जनवरी (आरएनएस)। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदी मोड़ से शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग की टीम के द्वारा 11000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया पंचायत सचिव दीपक दास। प्राप्त जानकारी के अनुसार चमेली देवी पति जानकी रविदास ग्राम- करगलो, पो0 अचलजामो, थाना विष्णुगढ़ के द्वारा भ्र0नि0 ब्यूरो में आवेदन दिया गया था कि इन्हें अबुआ आवास योजना से आवास स्वीकृत है, जिसमें इन्हें दो किस्तों में 80000 रुपए मिल चुके हैं। उनके द्वारा आवास निर्माण का काम चालू कर दिया गया है एवं तीसरी किस्त के लिए जब यह पंचायत सचिव दीपक दास से मिली तो उनके द्वारा बोला गया कि इसके लिए आपको 11000 रु0 देना होगा, जब तक नहीं दिया जाएगा तब तक आपके खाते में तीसरा किस्त नहीं जाएगा। यह घुस देने के पक्ष में नहीं थी, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदक के संबंध में सत्यापन करता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन प्रतिवेदन में 11000 रु0 रिश्वत मांगने की बात सत्य पाई गई। भ्र0नि0 ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड संख्या 1/2025 दिनांक 16 जनवरी 2025 पंजीकृत किया गया है। भ्र0नि0 ब्यूरो हजारीबाग में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं दो सरकारी गवाह की उपस्थिति में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग की ट्रैप टीम के द्वारा दिनांक 17 जनवरी दिन शुक्रवार को प्राथमिक अभियुक्त दीपक दास पिता राम दास सा0 नरैना थाना चरकुसा जिला हजारीबाग संप्रति पंचायत सचिव करगालो एवं अचलजामो पंचायत आंचल विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग को चमेली देवी से 11000 रु0 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतार कार्रवाई की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment