(शिमला)सेब कारोबारी से 16.65 लाख की ठगी, वैस्ट बंगाल भेजी 662 पेटियों के नहीं मिले पैसे
- 09-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
शिमला 9 मार्च (आरएनएस)। शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के तहत पराला सब्जी मंडी के एक सेब कारोबारी को 16.65 लाख का चूना लगा है। इसने वैस्ट बंगाल के लिए 662 पेटियां सेब की भेजी थीं, जिसकी आज तक उसे राशि नहीं मिली है। जिस कंपनी को इसने यह सेब की पेटियां भेजी थीं, उसके संचालक ने उसे विश्वास में लेकर उसके साथ यह धोखाधड़ी की है। पीडि़त की शिकायत पर ठियोग पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार प्रेम कुकार ओमटा पुत्र स्व. लाल सिंह निवासी गांव व डाकघर बागी तहसील कोटखाई पराला मंडी ठियोग में सेब खरीद-फरोख्त का कारोबार करता है। उसने 25 अगस्त, 2023 को महावीर अनुज शाह दुकान नंबर-10 नई सब्जी मंडी धौलागढ़ पश्चिमी बंगाल को ऑर्डर पर 662 पेटियां सेब की भेजी थीं, जिसकी राशि 16,65,315 रुपए थी। उसने यह सेब ट्रक में भेजे थे, लेकिन आज दिन तक उसे उसकी यह राशि नहीं मिली है। कई बार संपर्क करने और भुगतान के लिए अनुरोध करने के बावजूद उसे केवल आश्वासन ही मिला, लेकिन पैसे नहीं मिले।
Related Articles
Comments
- No Comments...