(श्रावस्ती)मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 12 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सायंकाल जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर अन्य जनपदों की तुलना में अधिक है, जो चिंता का विषय है। इसलिए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएं ताकि स्वास्थ्य के देखभाल के अभाव में जिले में किसी भी गर्भवती/धात्री महिला एंव नवजात शिशुओं की मौत न होने पाए। ए0एन0एम0 और आशा गांव में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन की मुख्य धुरी है, इसलिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी ए0एन0एम0 और आशा वार किये गये कार्यो की समीक्षा भी करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का पंजीकरण/अपडेशन शत.प्रतिशत किया जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मुखिया से लेकर उनके अधीनस्थ प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, ए0एन0एम0, आशा बहू, आशा संगिनियों को अब विशेष ध्यान रखकर दायित्व बोध के साथ काम करना होगा। इसके लिए उन्होने जिले की हर गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशुओं को सूचीबद्ध किया जाए तथा समय से टीकाकरण के साथ.साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें समय से इलाज मुहैया कराकर स्वस्थ्य बनाया जाए, ताकि जिले की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रवार मातृ एंव शिशु मृत्यु दर की समीक्षा की और मृत्यु के कारणों का विश्लेषण करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यदि भविष्य में कोई भी मातृ एव शिशु की प्रसव से पूर्व प्रसव के दौरान या प्रसव केे पश्चात मृत्यु होती है तो सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को मृत्यु का कारण जच्चा.बच्चा की प्रसव पूर्व की गई देख भाल एवं टीकाकरणध्पोषण सम्बन्धी दी गई सुविधाओं के विषय में स्थिति स्पष्ट करनी होंगी।मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुल बाह्य रोगियों का तीन प्रतिशत मरीजों के सन्दर्भन बलगम जांच के लिए निर्देशित किया। वी0एच0एन0डी0 सत्रों पर त्रैमासिक कार्ययोजना में संशोधित सत्र स्थल अवश्य जोड़ा जाए। आशाओं के भुगतान की प्रगति जिन विकास खण्डों में शून्य है वहां सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही कराकर शत.प्रतिशत भुगतान कराया जाए। गर्भवती महिलाओं की आर0सी0एच0 पोर्टल पर फीडिंग में प्रगति कम पाये जाने पर पोर्टल पर शत.प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शत.प्रतिशत अपडेशन होने पर ही डाटा इंट्री आपरेटर्स का मानदेय आहरित किया जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...