(श्रावस्ती)सड़क किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 1 अक्टूबर (आरएनएस )। सोनवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कपड़ों की तलाशी ली और जेब से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान 58 वर्षीय शिवराम मिश्र के रूप में की गई जो जनपद बहराइच थाना पयागपुर के वीरपुर गांव के निवासी थे। शव मिलने की खबर आग की तरह फैली और इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। सूचना पाकर सोनवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे साथ ही क्षेत्राधिकारी भारत पासवान द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी भारत पासवान ने बताया कि सोनवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में एक व्यक्ति का सड़क किनारे मिला है। सोनवा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान शिवराम मिश्र के रूप में हुई है, मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...