(सागर)केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सागर में प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत का नामांकन पत्र दाखिल कराया
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-डबल इंजन की सरकार से योजनाओं का जनता को मिला लाभ-सुरखी, बिलहरा व जैसीनगर में जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत-केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमारसागर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव में प्रचार अब परवान चढऩे लगा है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ जहां भाजपा प्रत्याशी श्री गोविन्द सिंह राजपूत लगातार गांव-गांव घूमकर लोगों से जनसम्पर्क कर रहे हैं, वहीं गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार ने सुरखी, बिलहरा व जैसीनगर में सघन जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की। केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार सुरखी पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ग्राम बिदवास, हीरापुर, खमकुआ में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी श्री गोविन्द सिंह राजपूत को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की।*महिलाओं और युवाओं में उत्साह*केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में महिलाओं बुजुर्ग और युवाओं में भाजपा के प्रति गजब का उत्साह है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बन रही है। उन्होंने जनता से कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे देश में विकास के कार्य कर रहे हैं। वहीं, मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने यहां के लोगों को तमाम योजनाएं देकर सुविधाएं दी हैं। श्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी, किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इधर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया है।*जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत*नल-जल योजनाओं से अब घर-घर पानी पहुंचने लगा है। ये ऐसी योजना है जिसमें अब गांव की माताओं-बहनों और बेटियों को हैंड पंप और कुओं पर पानी भरने नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा बड़े कस्बों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण छोटे-बड़े गांव में मंगल भवन, सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लोगों को केन्द्र और राज्य की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सुरखी में हुए विकासकार्यों को देखते हुए निश्चित ही सुरखी विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में भाजपा का परचम फहराएगा। जनसंपर्क के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार के साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी और ग्रामवासी साथ चल रहे थे जिनमें जबरदस्त उत्साह नजर आया।
Related Articles
Comments
- No Comments...