(सिंगरौरी)स्थानांतरण के बाद भी नहीं छूट रहा थाने का मोह

  • 05-Oct-23 12:00 AM

थाना क्षेत्र में प्रधान आरक्षक की सांठगांठ बनी चर्चा का विषयसिंगरौली 5 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस विभाग में स्थानांतरण एक आम प्रक्रिया है परन्तु जिले के थानों में कुछ?ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो स्थानांतरण के बावजूद अपना नया प्रभार नहीं ले रहे हैं।?माड़ा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा का 14 सितम्बर 23 को माड़ा थाने से चितरंगी थाना के लिए स्थानांतरण हो गया था परन्तु माड़ा थाना का मोह उन्हें वहां से जाने नहीं दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा पिछले कई?वर्षों से माड़ा थाने में पदस्थ है तथा थाना क्षेत्र में अपनी गहरी पैठ बना चुका है।?अपनी पैठ की बदौलत बड़े पैमाने पर अवैध धंधों को संचालित करवा रहा है?तथा उक्त धंधेबाजों से मोटी रकम ले रहा है।?प्रधान आरक्षक की थाना क्षेत्र?में पकड़ की वजह से कई?बार शिकायते भी हो चुकी हैं परन्तु थाना क्षेत्र से चितरंगी जाने को वह तैयार ही नहीं हैं।?बताया जाता है?कि प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा की जब से भर्ती?हुयी है तब से वह माड़ा, बंधौरा क्षेत्र में अपनी सेवायें दे रहा है।?कई?वर्षों के बाद उक्त प्रधान आरक्षक का स्थानांतरण चितरंगी के लिए हुआ परन्तु थाने में अपनी साठगांठ के चलते चितरंगी नहीं जा रहा है।?विश्वस्त सूत्रों से पता चला है?कि पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा उक्त प्रधान आरक्षक को मौखिक तौर पर कहा गया है कि वह माड़ा से चितरंगी के लिए चले जायें परन्तु जिले के शीर्ष अधिकारी के आदेशों का भी उक्त प्रधान आरक्षक पर कोई?असर देखने को नहीं मिल रहा है।?सूत्रों ने यह भी बताया कि वर्तमान थाना प्रभारी माड़ा से उक्त प्रधान आरक्षक की अच्छी सांठ गांठ है जिस कारण माड़ा थाना प्रभारी द्वारा उसे रवानगी नहीं दिया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment