(सिरसा)इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला 28 कोलेंगे जिलेभर में कार्यकर्ताओं की बैठक

  • 21-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 21 अगस्त (आरएनएस)। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला आगामी28 अगस्त को जिले के विभिन्न हलकों में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकरउन्हें आगामी 25 सितंबर को रोहतक में होने वाले चौधरी देवीलाल जयंतीकार्यक्रम संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इस सिलसिले में इनेलोजिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह 10 बजे इनेलोके राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला व इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपालमाजरा डबवाली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक गोल बाजार स्थित अग्रवालधर्मशाला में लेंगे। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे रानियां हलके केकार्यकर्ताओं की बैठक जीवननगर रोड स्थित ड्रीमलेंड पैलेस में, ऐलनाबादहलके के कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 2 बजे मल्लेकां स्थित राणा पैलेस मेंतथा शाम 4 बजे सिरसा व कालांवाली हलके के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठकडबवाली रोड स्थित महाराजा पैलेस में लेंगे। इनेलो जिलाध्यक्ष जस्सा नेबताया कि उपरोक्त बैठकों में दोनों पार्टी नेता जहां कार्यकर्ताओं कोचौधरी देवीलाल जयंती का निमंत्रण घर घर देने का निर्देश देंगे वहींपार्टी संगठन की मजबूती के लिए भी आवश्यक टिप्स देंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment