(सिरसा)काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने जताया विरोध
- 23-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
्रआंदोलन लगातार अलग-अलग चरणों में रहेगा जारी: बाबूलालसिरसा 23 अगस्त (आरएनएस)। सर्व कर्मचारी संघ से सम्बंधित ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर युनियन सिरसा बिजली प्रांगण में कर्मचारियों ने काली पट्टी पहनकर रोष जताया। इस रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता सिटी सब युनिट प्रधान मनमोहन, ओद्यौगिक इकाई प्रधान मीत ने संयुक्त रूप से की। मंच का संचालन युनिट प्रधान मीत चावला एवं सचिव लखवीर सिंह ने किया। बिजली युनियन के राज्य उप प्रधान बाबूलाल ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर दो दिवसीय काली पट्टी पहनकर विरोध जता रहे हैं, जिसमें हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ पिछले दस वर्षों से बातचीत ना करते हुए •ॢमयों के साथ वादाखिलाफी करने का काम किया है, जिसमें कुछ दिन पहले कुरूक्षेत्र में सर्व कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय कंवैंशन हुई, जिसमें सभी विभागों से आए युनियन के नेतागणों ने मिलकर सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले एक जुटता कायम करते हुए आम जन एवं कर्मचारी वर्ग से जुड़े मुद्दों को चिन्हित करते हुए आंदोलन को जारी रखने का फैसला लिया। जिसमें मुख्य तौर पर आने वाले समय में बनने वाली सरकार के सामने इस मुख्य, मुद्दों को लेकर ओर पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के प्रति आंदोलन जारी रखकर मुद्दों को जनता के बीच ले जाकर संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया, जिसमें कर्मचारी अपने- अपने कार्यस्थल विभागों में काली पट्टी बांधकर आंदोलन में भूमिका अदा कर रहे हैं। कर्मचारी वर्ग की मुख्य मांगों में, जिसमें प्रदेश में सभी प्रकार के कच्चे कर्मियों के लिए एक स्थाई पॉलिसी बनाकर सरकार रेगुलर करती, जबकि सरकार द्वारा नौकरी सुरक्षित की गारंटी देकर केवल घोषणा करते हुए कर्मियों के साथ छलावा करने जैसा काम किया है। पुरानी पेंशन बहाली, खाली पदों पर स्थाई भर्ती, निजीकरण नीति पर रोक सहित अनेक जनहित कर्मचारी हित से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन लगातार जारी रहेगा। गेट मीटिंग को कर्मचारी नेता सुरजीत सिंह बेदी, सचिव लखवीर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ ब्लाक प्रधान रोहताश शर्मा, सचिव ललित कुमार, कर्मचारी नेता करणी सिंह भाटी, जेई रामप्यारा, सतवीर कुंडू सहित अनेक पदाधिकारिगणों ने विरोध प्रदर्शन सभा को सम्बोधित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...