(सिरसा)कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में डॉ अनिल धानुका को ऑनलाइन शिक्षा के लिट गालोरी ऑफ नेशन से सम्मानित किया
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा।// नई दिल्ली 24 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली स्थित संविधान क्लब ऑफ इंडिया में ग्लोरी ऑफ नेशन कार्यक्रम का आयोजन भव्य एवं गतिमान रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों, समाजसेवी संस्थाओं, राजनेताओं और अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान मिस यूनिवर्स ओडिशा 2025 अनुष्का घोष को नारी शक्ति का महत्व बताते हुए डॉ. अनिल धानुका ने आदरपूर्वक श्री देवी भागवत भेंट की। उन्होंने कहा कि शिक्षित नारी ही सशक्त नारी है। इस अवसर पर अनुष्का घोष ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षा, ज्ञान, संस्कार और संस्कृति को सबसे बड़ी सुंदरता बताया।कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल के मूल मंत्र पर एक विशेष सत्र आयोजित हुआ, जिसमें टीवी एवं सिनेमा कलाकार विनीता मलिका और लोकसभा के एग्जीक्यूटिव ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ. संजीव शर्मा आदरणीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विदेशों में भारतीय शिक्षा के प्रचार-प्रसार और प्रवासी भारतीयों को भारतीय शिक्षा से जोडऩे में किए गए विशेष योगदान के लिए डॉ. अनिल धानुका को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि कैसे ऑनलाइन एवं रोजगार-परक शिक्षा के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी गाँव, शहर या विदेश में रहकर भी अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है और अपने करियर को बेहतर बना सकता है।कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. अनिल धानुका ने अनेक छात्रों एवं उद्यमियों को सम्मानित कर उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...