(सिरसा)गुरुग्राम में मुख्यमंत्री के आह्वान पर अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर डेरा सच्चा सौदा ने किया मेगा स्वच्छता अभियान में सहयोग

  • 11-Sep-25 12:00 AM

मात्र 7 घंटे में गुरु द्रोणचार्य की धरती गुरुग्राम को साफ़ कियासफ़ाई अभियान मे ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड, कनाडा सहित अन्य देशों से सेवादार सहयोग के लिए पहुंचे ।सिरसा 11 सितंबर (आरएनएस)। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर वीरवार को गुरु द्रोणाचार्य की धरती गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान में सहयोग किया । इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम के अलग अलग जोनों में पहुंचकर न केवल स्वयं झाडू लगाई बल्कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का हौंसला भी बढ़ाया।डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह मस्ताना जी-शाह सतनाम जी धाम, डेरा सच्चा सौदा, सिरसा से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से स्वयं साध संगत के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया । गुरुग्राम के चार जोन को अलग-अलग वार्डों में बांटकर सेवादारों ने सफाई कार्य को किया ।सफाई अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डेरा सच्चा सौदा के योगदान की सराहना भी की ।साथ ही मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की भारी संख्या में उपस्थिति सराहनीय है। मैं उन्हें बधाई और साधुवाद देता हूँ। उन्होंने गुरुग्राम के प्रत्येक निवासी से इस स्वच्छता अभियान में जुडऩे का आह्वान करते हुए कहा हमें मिलकर गुरुग्राम को स्वच्छता रैंकिंग में सबसे ऊपर लाना है। यह जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।चार जोनों में बटी साध संगत, सेवा का जज्बा काबिले तारिफगुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए सेवादारों द्वारा शहर को चार जोनों में बांटा गया। इन जोनों में बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अनुशासित तरीके से सफाई कार्यों को अंजाम दिया। सेवादारों ने हाथों में झाडू, कस्सी, दराती, तसले, फावड़े सहित अन्य सफाई उपकरणों से कुछ घंटों में कूड़े कर्कट के ढ़ेर एकत्रित कर दिये। जिन्हें सेवादारों ने नगर निगम के वाहनों में कर्मचाारियों की सहायता से डम्पिंग स्थानों तक पहुंचाया। सेवादारों द्वारा इस सफाई अभियान के पश्चात गुरुग्राम की हर गली, चौक, चौराहा, मोहल्ला, कॉलोनियां, सार्वजनिक स्थान चकाचक नजर आए। सफाई अभियान के दौरान खास बात ये रही कि यहां पहुंचे सभी सेवादार अपने साथ खाने पीने का सारा सामान अपने घर से ही लेकर आए थे।मात्र 7 घंटे में किया साफ़ -डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा मात्र 7 घंटे के अंदर गुरु द्रोणचार्य की धरती गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान को मुकम्मल कर गुरुग्राम की धरती को साफ़ किया ।इस सफ़ाई अभियान मे ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड, कनाडा सहित अन्य देशों व प्रान्तों से सेवादार सहयोग के लिए पहुंचे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment