(सिरसा)घग्गर के तटबंधों और जलस्तर को लेकर प्रशासन मुस्तैद
- 04-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
- सिंचाई विभाग की टीम के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार देर रात किया घग्गर के तटबंधों का निरीक्षण- वीरवार को बारिश के बावजूद तटबंधों को और मजबूत करने में लगी रही टीमेंसिरसा, 04 सितंबर (आरएनएस)। जिला में घग्गर नदी के जलस्तर व तटबंधों की दिन-रात निगरानी रखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सिंचाई विभाग की टीम दिन-रात मॉनिटरिंग कर रही है, वहीं एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व बीडीपीओ की टीम भी लगातार रात को मौका निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते हुए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कर रही हैं।बुधवार देर रात एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, रानियां तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष, बीडीपीओ स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घग्गर नदी तटबंधों व जलस्तर का जायजा लिया और ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को तटबंधों की सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था व अन्य आवश्यकताओं की उपलब्धता बारे जानकारी ली और जरूरत अनुसार व्यवस्था तय समय में करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वीरवार सुबह भी प्रशासनिक व विभागीय टीमें जलस्तर व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर जुटी दिखाई दी। जिला में कई जगह हो रही बरसात के बावजूद टीमें घग्गर नदी के तटबंधों के साथ-साथ खरीफ चैनलों और ड्रेन के तटबंधों की सुरक्षा में लगी है। खरीफ चैनल व ड्रेन की भी रात में निगरानी की जा रही है।घग्गर के जलस्तर की बात करें तो वीरवार दोपहर दो बजे तक सरदूलगढ़ प्वाइंट पर 40 हजार 300 और ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 21 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है। भारी बारिश के मद्देनजर जिला के सभी स्कूलों में पांच व छह सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। मौसम सामान्य रहने पर आठ सितंबर को विद्यालय सुचारू रूप से खुलेंगे।उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी निगरानी रखी जा रही है। घग्गर के जलस्तर को लेकर तटबंधों को और मजबूत किया जा रहा है। सिंचाई विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं व प्रशासनिक अधिकारी भी दिन और रात में निरीक्षण कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। ग्रामीणों का भी प्रशासन को पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि घग्गर नदी के अलावा सभी खरीफ चैनल व ड्रेन की भी निगरानी की जा रही है।उन्होंने बताया कि जिला में फिलहाल स्थिति सामान्य है। नदी के आसपास स्थित गांवों के ग्रामीणों को तटबंध टूटने या पानी के रिसाव का खतरा हो तो संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर जल्द सूचित करें।उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आमजन से अपील की कि बारिश के मौसम को देखते हुए नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। जलभराव वाले क्षेत्रों से निकलने से बचें, इसके अलावा नदी-नालों से भी दूर रहें, क्योंकि कई बार पानी की गहराई और तेज बहाव के चलते हादसों का खतरा बढ़ सकता है और जलभराव वाले रास्तों पर वाहन न ले जाएं।बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है, इसलिए खुली तारों, बिजली के खंभों और गीले स्थानों पर पड़े इलेक्ट्रिक उपकरणों से दूर रहें। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि नगर परिषद और नगर पालिका की टीमें पानी निकासी के लिए भी लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की।
Related Articles
Comments
- No Comments...