(सिरसा)जन शिक्षण संस्थान के अध्यापकों ने सीखे ब्यूटी एंड वेलनेस के गुर

  • 27-Mar-25 12:00 AM

सिरसा 27 मार्च (आरएनएस)। जन शिक्षण संस्थान सिरसा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ब्यूटी एण्ड वैलनेस में मेकअप विषय पर संस्थान के अध्यापको के लिए एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला, तमन्ना सेठी मेक अप स्टूडियो एण्ड अकैडमी सिरसा के सभागार मे आयोजित की गई। संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक धर्मपाल गर्ग ने रिबन काटकर किया और अपने सम्बोधन में कहा कि समय - 2 पर संस्थान द्वारा ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है ताकि अध्यापकों की क्षमता बढ़े जिसका प्रत्यक्ष लाभ उपकेन्द्रो के अध्यनरत बच्चो को निश्चित रूप में मिलेगा। उन्होंने बताया कि मेकअप आर्टिस्ट तमन्ना सेठी ने अध्यापको को मेकअप की बारीकियों की जानकारी दी तथा डेमो भी दिया। उन्होने बताया कि मेक अप आर्टिस्ट तमन्ना सेठी ने निदेशक धर्मपाल गर्ग को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जन शिक्षण संस्थान सिरसा ने तमन्ना सेठी को सम्मानित किया । इस मौके पर ब्यूटीशियन रजनी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment