(सिरसा)जीएनसी सिरसा में हुआ ब्लॉग सृजन कार्यशाला का आयोजन
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 31 मार्च (आरएनएस)। राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में अंग्रेजी विषय परिषद पॉलीफोनीÓ के तत्वावधान में ब्लॉग सृजन विषय पर एक दिवसीय हैंड ऑन कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी विषय परिषद पॉलीफोनीÓ प्रभारी डा. मीत के संयोजन व डा. शोभा के सह-संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने की। डॉ. मीत ने अतिथिगण व उपस्थितजन के स्वागत उपरांत इस कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत करवाते हुए कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन प्रतिभागी विद्यार्थियों को ब्लॉग सृजन के विभिन्न आयामों के संबंध में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने प्रतिभा कौशलता के उद्देश्य से आयोजित ऐसे आयोजनों के लिए आयोजकों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह भाषायी सृजन कला के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पक्ष संबंधी हर संभव दक्षता हासिल करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें। इस कार्यशाला में 30 प्रतिभागियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दजऱ् करवाते हुए ब्लॉग की सामग्री व साइट संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की और एचटीएमएल को खोज इंजनों के लिए अनुकूलित करने की विधियों के बारे में जाना। इस कार्यशाला में रिसोर्स परसन की भूमिका का निर्वहन करते हुए डॉ. मीत ने प्रतिभागियों को कंटेंट क्रिएशन के बारे में भी सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारियां उपलब्ध करवाईं और सोशल मीडिया के क्षेत्र व सूचना तकनीक के युग में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में विस्तार सहित अवगत करवाया। इस कार्यशाला में प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य डॉ. हरविंदर सिंह, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. बलदेव सिंह, डॉ. मीत, डॉ. शोभा, डॉ. मंजू मेहता, नीरू, निशा, कुलदीप अरोड़ा इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दजऱ् करवाई।सिरसा:31 मार्च फोटो 01
Related Articles
Comments
- No Comments...