(सिरसा)द स्केट पार्क एकेडमी के होनहारों ने 4 स्वर्ण सहित जीते 7 पदक
- 11-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 11 अगस्त (आरएनएस)। खेल गांव (शाह सतनाम सिंह स्टेडियम) में आयोजित जिला स्तरीय स्कूली स्केटिंग चैम्पियनशिप में दी पार्क स्केट एकेडमी के होनहारों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक सहित कुल 7 पदक जीतकर एकेडमी व जिले का नाम रोशन किया। एकेडमी की डायरेक्टर डा. सुमन बैनीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एकेडमी के रेहान सेठी, पार्थ गोयल, रिधिमा बिश्नोई व रमनीक ने स्वर्ण पदक, गित्विक ने रजत पदक, दृृष्टि व क्रियांश ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। डा. सुमन बैनीवाल ने कोच मनीष बिश्नोई सहित सभी होनहारों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि ये सभी होनहार काफी प्रतिभाशाली हंै और इससे पूर्व भी अनेक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हंै। कोच मनीष बिश्नोई ने बताया कि सभी बच्चे खेल के प्रति समर्पित हंै और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हंै। उन्होंने बताया कि बच्चों की खेल भावना से ये स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि वो एक दिन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम चमकाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...