(सिरसा)नव चयनित सिविल जज नवीन धेतरवाल को अतिरिक्त उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 6 नवंबर (आरएनएस)। अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा लक्षित सरिन ने नव चयनित सिविल जज नवीन धेतरवाल को विशेष रूप से आमंत्रित करके शुभकामनाएं देते हुए प्रशासनिक स्तर के टिप्स भी दिए। एडीसी ने नवीन धेतरवाल के प्राथमिक शिक्षा से लेकर बतौर जज चयनित होने तक की शिक्षा एवं प्रतियोगिता की तैयारी बारे विस्तापूरवक चर्चा की और अपनी प्रतियोगिता की तैयारी के लम्हों को भी याद किया। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल ने भी मिठाई खिलाकर नवीन को बधाई दी। सभी अधिकारियों ने नव चयनित को न्यायिक प्रक्रिया में सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नवीन के पिता उमेद कुमार धेतरवाल समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां ने रिश्तेदारों, अधिकारीगणों, कर्मचारियों के अतिरिक्त दूर-दराज से दोस्तों से मिले अपार बधाई संदेश एवं शुभकामनाओं के लिए उन सभी का आभार प्रकट किया। उनके साथ रणजीत बाना नंबरदार, रमेश बाना मुख्य अध्यापक, राम भतेरी बाना प्रवक्ता उपस्थित थे। सभी उपस्थितजनों ने नवीन की इस अपार सफलता पर खुशी प्रकट करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की और युवाओं को नशे से दूर रहते हुए इस प्रकार प्रतियोगिता में पूर्ण रूप से तैयारी करते हुए आगे बढऩे के लिए आह्वान भी किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...