(सिरसा)नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में समाज के सभी लोग आगे आकर अहम जिम्मेदारी निभाएं -- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

  • 21-Dec-23 12:00 AM

-नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार करें तथा पुलिस को उनकी सूचना दे - पुलिस अधीक्षकसिरसा 21 दिसंबर (आरएनएस)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सामाजिक आंदोलन में युवा शक्ति अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं तथा नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद से जुड़कर अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें। नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है , इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए तथा नशे को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा तभी हम पूरी तरह से नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर पाएंगे ।उक्त विचार जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज सदर थाना क्षेत्र के गांव बाजेंका में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं तथा आमजन को जागरूक करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस जहां नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है, वहीं युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देकर खेलों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गांव में खेल प्रतियोगिताएं करने का मकसद युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पुलिस जवानों की हैंडबॉल, कबड्डी वॉलीबॉल तथा क्रिकेट की टीम बनाई गई है जो गांव दर गांव जाकर सुबह और शाम दोनों समय गांव के युवकों के साथ मैच खेल कर उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दे रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस के अभियान से प्रभावित होकर गांव के युवा खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान से प्रभावित होकर अनेक युवा नशा छोडऩे के लिए आगे आ रहे हैं और अब तक जिला पुलिस ने करीब 100 युवाओ को नागरिक अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करवा कर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका इलाज करवाया जा रहा है ताकि उन्हें समाज की मुख्य धारा में फिर से शामिल किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने नाटक के माध्यम से नशे पर करारी चोट की तथा उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस अवसर पर गांव के स्टेडियम में , हैंडबॉल, रस्सा-कसी तथा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि नशा अपराधों की जड़ है और अक्सर देखने में आया है कि अपने नशे की पूर्ति के लिए ही लोग आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, गली तथा मोहल्ला की पूरी जिम्मेवारी लेगा तथा ना तो वह स्वयं नशा करेगा और ना ही अपने आसपास नशा बिकने देगा तभी हम इस अभियान में पूरी तरह से सार्थक साबित होंगे। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशा का कारोबार करने वालों का पूरी तरह से सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए तथा कोई भी लोग उनकी पैरवी ना करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रही समाज अधिक आंदोलन में समाज के सभी लोग आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें ताकि पूरी तरह नशा मुक्ति एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों से आह्वान किया कि नशा का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना पुलिस प्रशासन को दें, सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, सुरक्षा शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार,गांव की सरपंच कुलबीर कौर, राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच पाल सिंह, ठाकुर कमल सिंह ,दिवाकर सिंह सहित अनेक युवा तथा ग्रामीण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment