(सिरसा)पिछड़ा वर्ग के हित भाजपा में सुरक्षित : रतन सैनी

  • 06-Mar-24 12:00 AM

सिरसा 6 मार्च (आरएनएस)। भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा ऐलनाबाद विधानसभा के गांव शेरा में समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिरसा जिला प्रभारी रतन सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने की। सम्मेलन का आयोजन मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरपंच नत्थूराम वर्मा ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सैनी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के हित भाजपा में ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग का जितना मान-सम्मान भाजपा ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर यह साबित कर दिया है।मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिरसा जिला प्रभारी रतन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना पर्ची व खर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी देकर और किसानों के कर्ज का ब्याज माफ करने जैसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इसके अलावा महिलाओंं, युवाओं व गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू करने का काम किया है, जिसकी वजह से भाजपा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। इसके अलावा पूरे देश में 400 से अधिक सीटें जीतकर तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता व सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment