(सिरसा)पेड़-पौधों और वनस्पतियों के अर्क से तैयार होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी रिमेडी: ईपी राजेश कुमार

  • 27-Aug-24 12:00 AM

सिरसा 27 अगस्त (आरएनएस)। वर्तमान में हर इंसान को समय पर अपनी शारीरिक जांच करवाने और अपने शरीर को लगी बीमारी का तुरंत उपचार करवाने की आवश्यकता है। इलैक्ट्रोहोम्योपैथी इलाज बहुत ही सस्ता व सुलभ है, जो हर व्यक्ति आसानी से करवा सकता है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति व्यक्ति में होने वाले सभी रोगों में कारगर साबित हो रही है। उक्त जानकारी ईपी राजेश कुमार ने अलग-अलग राज्यों से आए इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सकों की बैठक में दी। सर्वप्रथम सभी ने मिलकर कलकत्त्ता में महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य घटनाक्रम को लेकर दो मिनट का मौन रखकर उसे भावभीनी श्रद्धांजली दी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में पेड़-पौधों और वनस्पतियों के अर्क से रोगों का इलाज किया जाता है। इस चिकित्सा पद्धति में कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। ईपी राजेश कुमार ने बताया कि यदि स्वस्थ व्यक्ति भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी की रिमेडी ले रहा है, तो उसे कोई साइड इफेक्ट या अन्य बीमारी नहीं होगी। साथ ही जिस रोग के लिए व्यक्ति इलेक्ट्रो होम्योपैथिक की रिमेडी ले रहा है, उसे ठीक करने के अलावा भी शरीर को मजबूती प्रदान करती है। रिमेडी अन्य चीजों पर अपना प्रभाव नहीं डालती हैं। उनका कहना यह भी है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति हर वर्ग हर उम्र के व्यक्ति खा सकते हैं, जिनसे उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए चिकित्सकों ने भी अपने अनुभव सांझा किए। इस मौके पर ईपी मनदीप माखां कालांवाली, कुलदीप शर्मा ओढां, ईपी प्रदीप कुमार, ईपी अवनीत कौर चंडीगढ़, ईपी राजबाला सिरसा, ईपी अनु, ईपी रूस्तम सैनी, ईपी अमनदीप, ईपी सवीना, ईपी मोनिका सांपला, ईपी बीएस नामधारी ऐलनाबाद, अजय कुमार चंडीगढ़, अमन, अंजली, पिंकल, देविंद्र उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment