(सिरसा)प्रदेशवासियों का भाजपा से हुआ मोहभंग: मेहता

  • 29-Mar-24 12:00 AM

सिरसा 29 मार्च (आरएनएस)। इंडियन नेशनल लोकदल के कानूनी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीपमेहता एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रति हरियाणावासियोंका मोह भंग हो चुका है और इसे जल्द से जल्द चलता करने का मन बना चुकेहैं। शुक्रवार को जारी बयान में प्रदीप मेहता एडवोकेट ने कहा कि आचारसंहिता का कारण बताकर आमजन के जरूरी कार्यों को भी रोका जा रहा है जिससेआमजन काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नित्यप्रति होने वाली आम लोगों कीरजिस्ट्रियां भी नगर योजनाकार के तुगलकी फरमान के कारण रूक गई हैं जिसमेंउन्होंने अपने विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य किया गया है। मेहता ने कहाकि जब नगरपरिषद प्रशासन अपने स्तर पर एनओसी जारी कर रहा है तो नगरयोजनाकार से एनओसी की अनिवार्यता आम लोगों को नाहक परेशान करने वालीसाबित होगी। प्रदीप मेहता ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का दावाकरने वाली भाजपा सरकार में किसी विभाग की ओर से लागू की गई ये शर्तभ्रष्टाचार को जन्म देगी जिसे रोका जाना चाहिए। प्रदीप मेहता ने कहा किविपक्षी नेताओं द्वारा सरकार के गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज उठाने परउन्हें ईडी का भय दिखाया जा रहा है जो पूरी तरह से लोकतांत्रिक मूल्योंके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय चुनावों में अपनी संभावित हारको देखकर भाजपा ईडी व अन्य सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का आशीर्वाद ही प्रमुख है और भाजपा कोसंसदीय व हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों में तानाशाही रवैये काखामियाजा भुगतना पड़ेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment