(सिरसा)बेटियां सभी की सांझीए मनीष सिंगला ने कन्याओं के विवाह में भरी भात
- 18-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 18 मार्च (आरएनएस)। जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में मददगार बने हारे का सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव केलनिया व चत्तरगढपट्टी में कन्याओं के विवाह में भात भरी गई है। ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला ने सहयोगियों के साथ भात भरने की रस्म अदा की गई। मनीष सिंगला ने इस मौके पर कहा कि हर इंसान को बेटियों के लिए मददगार होना चाहिए। बेटियां सभी की सांझी होती है और जब बेटियों के लिए मदद की जाती हैए तो यकीनन भगवान भी प्रसन्न होते है। मनीष सिंगला ने कहा कि आज हम बेटियों को आशीर्वाद देने नहींए बल्कि उनका आशीर्वाद लेने आए है। उनके पिता उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशीलाल के मार्गदर्शन व माता स्वर्गीय सुशीला देवी के आशीर्वाद से हारे का सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट का गठन हुआ और ट्रस्ट ने संकल्प लिया था कि वे जरूरतमंद परिवारों की मदद करेंगे। ट्रस्ट के नाम हमारे ईष्ट देव श्याम बाबा के नाम के साथ जुडा हुआ हैए इसलिए समाजहित को सर्वोपरि माना गया है। ट्रस्ट ने भात भरने की मुहिम शुरू की हुई हैए जिसके अंतर्गत वे गांव केलनिया व चत्तरगढपट्टी में पहुंचे हैए स्त्रीधन देकर भात भरी गई है। उन्होंने कहा कि ये उनके जीवन के स्वर्णिम पल है जब वो किसी बहन बेटी का भात भर रहे है। सुख और दुख में एक जैसा रहनाएअपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखना और मौन रहना माता श्री के जीवन की बड़ी विशेषता थी। भात भरने से ऐसा भी लगता है कि मैं अपने माता श्री को उनके चरणों में एक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं क्योंकि यह सब कुछ उनके दिशा निर्देश तथा प्रेरणा से ही हो रहा है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान जेपी गुप्ता जीए अखिल भारतीय गुर्जर सभा के प्रदेश अध्यक्ष सांवरमल गुर्जरए हरपिंदर शर्माए ओएसडी सुनील सैनीए भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश जलंधरा के अतिरिक्त केलनिया सरपंच प्रतिनिधि सुरजीतए महावीरए विनोदए रामस्वरूपए बलरामए जगदीशए हनुमानए बलवंत मनीरामए विमलाए गुड्डीए संतोषए पंकज व सन्नी इत्यादि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...