(सिरसा)महिला बहुतकनीकी संस्थान में छात्राओं को मासिक स्वच्छता के बारे किया जागरूक
- 09-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 9 अप्रैल (आरएनएस)। दी सिरसा चैरिटेबल हॉस्पिटल की ओर से गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन में फीमेल हेल्थ एंड हाईजीन विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर डा. चंचल पूनिया ने विद्यार्थियों को फीमेल हाइजीन व उसके महत्व के साथ-साथ रोगों की पहचान व इनकी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म महिलाओं के जीवन का एक सामान्य और स्वाभाविक हिस्सा है। हर महीने महिला शरीर में होने वाली इस प्रक्रिया के दौरान स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को नजरअंदाज करने से न केवल शारीरिक परेशानियां बढ़ सकती हैं, बल्कि कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, खराब मासिक धर्म स्वच्छता के कारण पेरिनियल क्षेत्र में खुजली या चकत्ते हो सकते हैं और कभी-कभी बड़ी जटिलताएं जैसे पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज और टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम भी हो सकती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि महिलाएं और किशोरियां इस विषय पर जागरूक हों और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के उपायों को सही तरीके से अपनाएं। इसके बाद डा. चंचल व डेंटल डा. आकांशा चौधरी द्वारा विद्यार्थियों के दांतों का चैकअप किया गया। डा. गौतम सुथार ने कॉलेज प्रिंसिपल व पूरे स्टाफ का सहयोग व निमंत्रण के लिए आभार प्रकट किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...