(सिरसा)माता-पिता बच्चों का मनोविज्ञान और ज्योतिष विज्ञान द्वारा निर्धारित ग्रहों के अनुसार कैरियर का चयन करें-डॉक्टर सरोज गोयल

  • 11-Dec-23 12:00 AM

सिरसा 11 दिसंबर (आरएनएस)। विभिन्न कोर्सो में प्रवेश लेने के लिए व् विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देने हेतु सिरसा में पहली बार पोस्ट ऑफिस के सामने कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सर्विसेज शुरू की गई है जहां कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सर्विसेज द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन किया जाता है यह मार्गदर्शन बच्चों के मनोविज्ञान व ज्योतिष विज्ञान पर आधारित होता है यह जानकारी देते हुए कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सर्विसेज संस्था की प्रमुख डॉक्टर सरोज गोयल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन के लंबे शिक्षक अनुभव में देखा है कि काफी बच्चे कुशाग्र बुद्धि के धनी होने के बावजूद भी अपने जीवन मे उचित लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकते क्योंकि वह अपने माता-पिता के दबाव में आकर अपनी रुचि के अनुसार या अपने ग्रहों के अनुसार लाइन नहीं चुनते जिस कारण उनका जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने में काफी कठिनाई आती है कई बार देखा गया है कि वह इस दबाव को नहीं झेल पाते इसलिए आत्महत्या जैसे मार्ग को चुनते हैं जैसा कि वर्तमान समय में हम अक्सर ऐसी घटनाएं देख रहे हैं इसलिए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए और इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए बहुत जरूरी है की माता-पिता बच्चों को मनोविज्ञान पर आधारित और ज्योतिष विज्ञान द्वारा निर्धारित ग्रहों के अनुसार ही उसके करियर का चयन करें ताकि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल बना सके और वह सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को पूरा कर सके ।श्री नरेश गोयल जी ने बताया कि इसके साथ-साथ किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जाता है देश-विदेश में कहीं भी प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment