(सिरसा)मानवाधिकार परिषद हरियाणा व बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट के कार्य प्रशंसनीय: नायब सिंह सैनी

  • 08-Apr-24 12:00 AM

सिरसा 8 अप्रैल (आरएनएस)। पहली बार सिरसा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का मानव अधिकार परिषद् हरियाणा ट्रस्ट व बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बुक्के भेंट कर स्वागत किया। मानवाधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने मुख्यमंत्री को समाजहित में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। सीएम ने संस्थापक तरूण भाटी व उनकी टीम द्वारा नशे के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए प्रशंसा की और इस लड़ाई को जोर-शोर से जारी रखने का आह्वान किया। इस मौके पर बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट के प्रधान व कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी ने भी सीएम को ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, पौधारोपण सहित अनेक कार्य ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट पदाधिकारियों को समाजसेवा के क्षेत्र में इसी प्रकार डटकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सचिव डा. सुरेंद्र हांडा, मांगेराम सैनी, अमर सिंह सैनी, डा. शैफाली शर्मा, प्रवीन कपूर सहित अन्य ट्रस्ट सदस्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment