(सिरसा)रफ्तार प्रतियोगिता के लिए चमन भारतीय को बीईओ ने किया सम्मानित
- 13-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत स्कूलों में पाठ्यक्रम के किए जा रहे बदलाव के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में रफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल मदन मलिक ने की, जबकि निर्णायक मंडल की भूमिका चमन भारतीय प्रवक्ता हिंदी व गुलाब सिंह हिंदी अध्यापक ने निभाई। चमन भारतीय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीएम एसपीएस जेजे कॉलोनी की मूर्ति देवी प्रथम, जीएम एसपीएस अनाज मंडी की सुषमा कंबोज द्वितीय, जीपीएस शमशाबादपट्टी की शालू तीसरे, जीएमएसपीएस नंबर-5 की ममता देवी चतुर्थ व जीएम एसपीएस नंबर-5 की पूजा रानी 5वें स्थान पर रही। सभी विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं रफ्तार कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करवाने पर खंड सिरसा के बीईओ कृष्ण कुमार ने चमन भारतीय शिक्षाविद को सम्मानित किया। चमन भारतीय ने बताया कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में निपुण हरियाणा मिशन कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें मौखिक भाषा, पढऩा-लिखना और संख्याओं से जुड़ी जानकारी शामिल है। कई शोधों से पता चला है कि प्राथमिक कक्षाओं में बच्चे जो पढऩा सीखते है, वह उन्हें आगे चलकर सीखने के लिए पढऩे में सक्षम बनाता है। इसी के मददेनजर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम में कई प्रकार के बदलाव किए जा रहे हैं। राज्य में निपुण हरियाणा मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पढऩे की दक्षताओं को प्राथमिकता दी जा रही है इसलिए राज्य भर के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए रफ्तार प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें निर्धारित समय सीमा के भीतर पढऩे के प्रवाह पर ध्यान केंद्रित किया जाना है। इसका उद्देश्य छात्रों को धारा प्रवाह व समझ के साथ पढऩे के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि प्राथमिक कक्षाओं में एक गति के और समझ के साथ पढऩे का निरंतर अभ्यास करवाने से ही उच्च दक्षताओं को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रिंसीपल मदन मलिक, एबीआरसी भूप सिंह, भूपेंद्र गर्ग, देवेंद्र कुमार, प्रमोद, सतपाल भंगू, पंकज कौशिक, सुरेश गिरी, राजकुमार खारिया, नवजीत खेल अधिकारी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...